पूर्णिया बिहार 13 दिसंबर 24*==35 वर्षों की समस्या का समाधान।।।
==डॉक्टर दिलीप जायसवाल को डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा दिया गया साधुवाद।
यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह लाइन बाजार स्थित मां पंचायत देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की एक ईमानदार मंत्री किस तरह व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर सकता है उसका ज्वलंत उदाहरण है-डा दिलीप कुमार जायसवाल । भाजपा नेता डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि
जिस तरह पूर्णिया शहर में लगान निर्धारण की समस्या जो पिछले 35 वर्षों से नहीं हो पा रहा था यहां के लोग अपने जमीन पर रहने के बावजूद भी उससे कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था, ना उसकी रसीद कट रही थी ना उसकी लगान निर्धारण हो रहा था और ना ही उसे किसी सरकारी लाभ से फायदा मिल रहा था, रोज-रोज ऑफिस का चक्कर लगाते कागजातों का जुगाड़ करते परेशान हो जाते थे, परेशानी का यह आलम था कि कभी अंचल कार्यालय तो कभी डीसीएलआर ऑफिस तो कभी एडीएम ऑफिस कभी कभी तो दलालों के चक्कर में भी, इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भूमि एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने कल पूर्णिया के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा किए हैं
जिसमें उन्होंने कहा कि अब वार्ड वाइज अर्थात हर एक वार्ड का लगान निर्धारण एडीएम साहब के दिशा निर्देश में रैयतों का रोल रेट फिक्स कर रसीद काटा जाएगा। जिससे आम लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिय मैं खास महल की जमीनों के लिए भी अलग से रोस्टर तैयार किया जाएगा जिसकी नोटिफिकेशन अलग से तैयार हो रहा है इससे खास महल में रहने वाले व्यक्ति भी राहत के साथ लिए हैं।
डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि आदरणीय मंत्री डॉक्टर जायसवाल ने उप समाहर्ता को 20 दिन के अंदर यह कार्रवाई प्रारंभ करने की हुक्म नाफिज किए हैं इस बात से पूर्णिया के खास व आम लोग डॉक्टर जायसवाल को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश किया है
साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ तथा कर्मठ नेता डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने भी पूर्णिया वासी की ओर से डॉक्टर जायसवाल का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिए।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की डीसीपी दक्षिण निपुल अग्रवाल ने*
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25 * “छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास”*
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,