पूर्णिया बिहार 12 जून25**पूर्णिया की बिजली समस्या को लेकर सक्रिय हुए सांसद पप्पू यादव
ने कहा – राजनीति नहीं, विकास से मतलब है
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार।भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सांसद श्री पप्पू यादव ने पूर्णिया सर्किट हाउस में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद यादव ने स्पष्ट कहा कि “जो राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें राजनीति मुबारक – मुझे पूर्णिया के विकास से मतलब है।”
सांसद ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की मांग में अचानक भारी वृद्धि हुई है। “खपत अब सामान्य से डेढ़ गुना अधिक हो गई है, जिससे विभाग को व्यवधान झेलना पड़ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर वे लगातार राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हैं। रानीपतरा, अब्दुल्ला नगर समेत कई इलाकों में नए ग्रिड स्टेशनों का प्रस्ताव है, लेकिन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधूरी होने के कारण काम अटका हुआ है।
उन्होंने बताया कि अधिक लोड के कारण तारों के गलने और आंधी-तूफान में तार गिरने जैसी घटनाएं आम हैं, जिससे मरम्मत में समय लगता है। “थोड़ा धैर्य रखें, हम हर समस्या पर नजर रखे हुए हैं और पूर्णिया के डीएम रहे राहुल जी से भी लगातार संपर्क में हूं।” उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी दिक्कत हो वे हमारे प्रतिनिधि राजेश यादव, आदिल आरजू या हमारे दफ्तर से संपर्क करें।
सांसद ने कहा कि पूर्णिया आने के बाद बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसी और एसडीओ से मिलकर पूरे हालात की जानकारी ली है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो अधिकारी जनता की कॉल रिसीव नहीं करते, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ट्रांसफार्मर की खराबी पर सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 24 घंटे और शहरी इलाकों में 6 से 8 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदला जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा – “यदि कोई भी कर्मचारी कार्यालय के नाम पर रुपये की मांग करे, उसकी वीडियो बनाकर एसडीओ साहब या मेरे कार्यालय को भेजें। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
सांसद पप्पू यादव का यह स्पष्ट संदेश है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में काम करने को प्रतिबद्ध हैं और पूर्णिया की जनता के हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़े हैं। इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव सहित बिजली विभाग के सभी वरिये पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।