पूर्णिया बिहार 11 सितंबर25*पूर्णिया में वज़ीर आजम का कार्यक्रम एक तारीखी, बेमिसाल साबित होगा /डॉक्टर दिलीप जयसवाल
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णियाँ15 सितम्बर का दिन पूर्णिया ही नहीं सीमांचल के लिये एक तारीखी बेमिसाल दिन साबित होगा, इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल के विकास की एक पेस कीमती तोहफा सीमांचल कोटर की की राह पर ले जाएंगे प्रधान मंत्री का यह पूर्णिया दौरा पूर्णिया के इतिहास में एक तारीखी बेमिसाल साबित होगा ! उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर प्रेस कों सम्बोधित करते हुए कही ! डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बताया कि जब-जब प्रधानमंत्री सीमांचल के पूर्णिया की पावन धरती पर आएं हैं, यहाँ विकास की धारा और मजबूत हुई है। इस बार भी 15 सितंबर का दिन एक
इतिहासिक दिन और विकास का प्रतीक बनेगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, बिजली घर, वन्दे भारत – ट्रेन और कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने इसे पूर्णिया के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया। इस प्रेस
कॉन्फ्रेंस में भाजपा सदर विधायक विजय खेमका, नगर निगम पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता , भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, कस्बा के पूर्व विधायक प्रदीप दास, नूतन गुप्ता, आरती जैस्वाल, संजय मिरधा के अलावा दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर नगर निगम पूर्णिया के उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों सक्रिय महिलाऔं को लाकर महफिल की रौनक को बढ़ाया और वह काफी सक्रिय देखे गए।
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!