पूर्णिया बिहार 11जून 25* वाहन जाँच के क्रम में 18.390 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के कसबा थाना पुलिस पदाधिकारी एन०एच० 27 पर काठ पुल के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माईल की ओर से आ रहे दो मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 BR 11BN 6612 एवं BR 11BP 6124 को वाहन जाँच हेतू रोका गया। रजिस्ट्रेशन नं0 BR 11BN 6612 मोटरसाईकिल पर सवार चालक ने अपना नाम मिथलेश कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता महेश उराँव, सा० कटहलबाड़ी, वार्ड नं0 07, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ एवं रजिस्ट्रेशन नं0 BR 11BP 6624 के चालक ने अपना नाम सीपक चौधरी, उम्र 26 वर्ष, पिता प्रकाश चौधरी, सा० मोहनी, वार्ड नं0 07, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात मिथलेश कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाईल एवं उसके मोटरसाईकिल से कुल 18.390 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। सीपक चौधरी की तलशी लेने पर उसके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि सीपक चौधरी अपने मोटरसाईकिल से मिथलेश कुमार के शराब की खेप लाने में आगे-आगे स्कॉट करते हैं। बरामद दो मोबाईल, दो मोटरसाईकिल एवं विदेशी शराब को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्त मिथलेश कुमार एवं सीपक चौधरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है
More Stories
रोहतक26जुलाई2025*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज25 जुलाई को हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई
मिर्जापुर:25 जुलाई 25 *इनरव्हील क्लब मीरजापुर विन्ध्या का इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न नई कार्यकारिणी गठित*
पूर्णिया बिहार 25 जुलाई 25*PK विधानसभा घेराव मामले में FIR होने पर बोले