September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 10 सितंबर25*सदर थाना अंतर्गत खुशी बाग मंडी में आपसी विवाद में गोली, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्णिया बिहार 10 सितंबर25*सदर थाना अंतर्गत खुशी बाग मंडी में आपसी विवाद में गोली, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्णिया बिहार 10 सितंबर25*सदर थाना अंतर्गत खुशी बाग मंडी में आपसी विवाद में गोली, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। 8 फरवरी 25 को कटिहार मोड़ टी,ओ,पी, (सदर थाना) अंतर्गत खुश्कीबाग मंडी में आपसी विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया था, जिसमें कटिहार मोड़ टी,ओ,पी, के द्वारा कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 मोबाईल एवं 15 मोटरसाईकिल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। घटनास्थल से एक खोखा बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त 1.रतन चौधरी, पिता हरिलाल चौधरी, 2.जितेंद्र चौधरी, पिता हरिलाल चौधरी, दोनों साकिन खुश्कीबाग, 3.अजय कुमार झा, पिता सुधीर झा, साकिन गुलाबबाग, सभी थाना सदर जिला पूर्णिया ।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

Taza Khabar