पूर्णिया बिहार 10 जनवरी 25*रुद्र मारुति मंदिर, उद्घाटन वार्षिकोत्सव में शामिल होंगी प्रख्यात कथावाचक रश्मि मिश्रा।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार।पूर्णिया के भगवा पथ (थाना चौक) में अवस्थित सुविख्यात रुद्र मारुति मंदिर का उद्घाटन एवं भगवान शिव एवं बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा पिछले वर्ष पौष शुक्ल द्वादशी तिथि तदनुसार 22 जनवरी अर्थात राममंदिर उद्घाटन के दिन ही हुआ था। आज पौष शुक्ल द्वादशी अर्थात 11 जनवरी शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध रामकथा एवं भगवत कथा वाचक वृंदावन निवासी पूज्य रश्मि मिश्रा जी का शुभागमन हो रहा है। इस वार्षिक उत्सव पर पूज्य रश्मि मिश्रा जी के मुख से संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती की जाएगी। तत्पश्चात संध्या बेला में हर्षोल्लास के साथ आरती एवं मां अन्नपूर्णा की कृपा से भोग रुपी प्रसाद वितरण का 126 वां शनिवार होगा। पूज्य रश्मि मिश्रा जी को यहां लाने का श्रेय पूर्णिया के सुविख्यात तिवारी बाबा जी महाराज को जाता है।इस अवसर पर पूज्य तिवारी बाबा का भी सानिध्य एवं आशीर्वाद हम श्रधालुओं को मिलेगा। हम नगर वासियों एवं समस्त सनातनियों के लिए ख़ुशी एवं गौरव का क्षण है। श्री रूद्र मारुति मंदिर की सर्व व्यवस्था प्रमुख सुश्री पल्लवी मिश्रा एवं संचालक श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक श्री राणा प्रताप सिंह सभी सनातनियों एवं श्रधालुओं से निवेदन करते हैं कि इस विषेश महत्त्व के पावन अवसर पर पधार कर पूज्य रश्मि मिश्रा जी के अमृतमय पाठ का श्रवण करें एवं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर श्रीराम सेवा संघ के ओजस्वी व कर्मठ समर्पित सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर को भगवा ध्वज पताका से भगवा मय कर दिया गया है।फुल मालाओं से सुसज्जित मंदिर अलौकिक छटा बेखेर रही है। भगवान भोलेनाथ एवं बजरंगबली आपकी सकल मनोरथ पूर्ण करें ऐसी मंगल कामना करते हैं।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने