पूर्णिया की बेटी जया सहाय के पूर्णिया आवागमन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। यूपीएससी में उत्तीर्ण पूर्णिया की बेटी जया सहाय के पूर्णिया आगमन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा उनके घर पर जाकर स्वागत किया और फूल माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर गौतम वर्मा अनुजने चंद दीपक वर्मा बबलू सहाय मनीष कुमार राजू सिंन्हा आदि ने कहां की पूर्णिया की पहली बेटी है जिसने यूपीएससी मैं सफलता प्राप्त कर परचम लहराने का काम किया है। वह समाज के लिए आइकॉन है और प्रेरणा स्रोत है। अपनी कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम के बदौलत इस मुकाम को छुआ है वह कामयाबी की एक मिसाल है। उनके दादा स्वर्गीय विश्वनाथ सहाय जो एक अधिवक्ता थे और माता सुमन सहाय और पिता मृत्युंजय सहाय जो बैंक से रिटायर्ड पदाधिकारी थे का आशीर्वाद और संस्कार ने इस मुकाम तक पहुंचा दिया। आज उसकी इस सफलता पर न केवल चित्रांश परिवार बल्कि समस्त पूर्णिया वासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जय सहाय गुवाहाटी से कटिहार उतरने पर चित्रगुप्त परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने उसे चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। आचार संहिता समाप्ति के बाद एक आयोजन कर अपनी बेटी को सम्मानित किया जाएगा। इस शानदार उपलब्धि के लिए उसको बधाई देता है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*