पूर्णियां बिहार31जनवरी 25*विधायक विजय खेमका ने किया 4 .5 किलोमीटर सड़क कानिर्माण।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक भोगा करियात,रामपुर पंचायत अंतर्गत जियागाच्छी से नेमुल टोला तथा जियागच्छी से बेलवा चौक तक लगभग 4.5 किमी लम्बी दो सड़क के निर्माण एवं मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया |इस अवसर पर बेलवा कामत महतो टोला में विधायक ने कहा ग्रामिण कार्य विभाग द्वारा दोनों सड़क का पक्कीकरण तथा मरम्मती करण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह सड़क कटिहार सीमा,रानीपतरा और कदवा सनौली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इसके निर्माण से आमलोगों का आवागमन काफी सुगम होगा ।सभी पंचायत में आमलोगों की सुविधा के लिए पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, उद्यान बनाने तथा LED लाईट लगाने काम जारी है । विधायक ने कहा स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में पोखरिया,डलियाहुसेनवाद भटगामा,हिमतियाजपुर बरसौनी, तथा मरंगा पश्चिम में नये हेल्थ वेलनेस सेन्टर के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जायेगा।श्री खेमका ने कहा खेतों तक नया बिजली कंक्शन दिया जा रहा है तथा दो स्थान अब्दुल्लानागर एवं रानीपतरा कोसी कॉलोनी में नया पवार सब स्टेशन बनाने का कार्य भी शुरु होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड सदस्य लीलचंद महतो दिवाकर पोद्धार-जगदीश चौहान फौजी मालती देवी शांति देवी हजारी महतो भीमराज आर्य भाजपा अध्यक्ष मनोज गोस्वामी मंगल पोद्दार रविन्द्र मालाकार संजय मेहता ज्योतिष ठाकुर जमील अख्तर स्वेबुल रहमान सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..