पूर्णियां बिहार25फरबरी25*मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का विधायक ने कियाओचक निरीक्षण।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ओपीडी, रेजिस्ट्रेशन सेंटर, अल्ट्रासाउंड, पैथोलोजी जांच, पूछताछ केंद्र तथा दवाई काउंटर का सदर विधायक विजय खेमका ने औचक निरिक्षण किया | अस्पताल में मरीजों से विधायक मिले तथा चिकित्सा सुविधा की जानकारी लिए | विभिन्न विभागों में कार्यरत चिकित्सक, GNM दीदी, कर्मचारीगण से विधायक मिलकर सबों को अपने अपने दायित्व का निर्वहन पारदर्शिता एवं सक्रियता से करने को कहा | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था है | सरकारी अस्पताल में सभी तरह की जाँच एवं दवाईयां मुफ्त दी जाती है | विधायक ने कहा GMCH ओपीडी में डॉक्टरों के द्वारा प्रतिदिन हजारों मरीज का उपचार होता है | पूर्णिया का GMCH आधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल है | शहर के छह स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र संचालित है तथा पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चिकित्सा सेवा दे रहे है | विधायक ने कहा पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत दर्जन भर उपस्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत हुए है तथा पूर्णिया में नया सदर अस्पताल निर्माण की स्वीकृति सरकार से ली जाएगी | मेडिकल कॉलेज के प्रिंसपल तथा सुपरीटेन्डेंट ने विधायक को GNM एवं डॉक्टर्स की कमी से अवगत कराया | विधायक ने कहा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को नये भवन में शिफ्ट होने पर और भी सुविधा प्राप्त होगी तथा मेडिकल कॉलेज की अन्य कठिनाई को शीघ्र दूर किया जायेगा |
More Stories
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*