पूर्णियां बिहार13दिसंबर25*पुलिस की कार्रवाई। टीकापट्टी थाना एक स्मैक तस्कर को2.390 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। जिले के टीकापट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ दिवा गश्ती में प्रस्थान किए थे। गश्ती के क्रम में टीकापट्टी थाना चौक के पास राजकुमार मंडल उर्फ दल्लू मंडल के लकड़ी के दुकान के पास एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रिंस कुमार, उम्र-28 वर्ष, पिता-स्व० भोला मंडल, सा०- टीकापट्टी, वार्ड नं0-08, थाना- टीकापट्टी, जिला-पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल-2.390 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मैक को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कारवाई में टीकापट्टी थाना पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें