पूर्णियाँ बिहार6अप्रैल25*बैंक ऑफईडिया की नई शाखा का शुभारंभ ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर
पूर्णिया बिहार। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गुलाबबाग, पूर्णियों में नई शाएवा का उद्वाधारस महाप्रबंधक श्री एसबी० साहनी एफजीमओ के कर कमलो से श्री दीपक राकेश आंचलिक प्रव्धक (भागलपुर अंचाल) एवं श्री शैलेन्द्र कुमार दुबे उपभचालिक प्रबंधक (भागलपुर अंचान की उपस्थिति में किया गया। इस पर महाप्रबंधक श्री एस० बी० साहनी एवं आँचानिक प्रबंधक श्री दीपक राकेश ने उपस्थित नए खागधारको को का स्वागत किया तथा शारवा के सफलतम संचालन हेतु अपनी शुभकामनायें दी।
चापिक प्रबंधक श्री दीपक राकेश ने सभी ग्राहको को बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के पाय समी प्रकार के ग्रहको के लिए विभिन्न प्रकार के बैंकिंग उत्पाद उपसष्टन है। डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में भी बैंक अग्रणी भूमिका निमा सो रहा है। बी०ओ० आई मोबाइल झोमिनी नियो तथा कररनेट बैंकिंग के साथ ग्रहक आसभी से घर बैठे बैकिंग सुविधाओं का साम ले सकते है। साथ ही साथ बैंक ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को आग्रहकों तक सक्रिय रूप से पहुँचाता है।
बैंक ऑफ इंडिया, गुलाव बाग शाखा उद्घाग्न पर गुजाळबाग शाखा प्रबंधक श्री नितिश कुमार,
आंचसिन कार्यालय भागलपुर के अन्य स्यक सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक