पुर्णिया बिहार 31 अगस्त*25 बीजेपी कार्यकर्ताओं में महागठबंधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया विधानसभा में शहर के प्रमुख स्थान मधुबनी बाज़ार, रामबाग काली स्थान चौक, सिटी पुरण देवी नाका चौक, ईस्ट ब्लॉक के रानीपतरा बाज़ार चौक तथा वीरपुर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के कांग्रेस और राजद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार”, “भारत मां का अपमान नहीं सहेगा भारतीय” जैसे गगनभेदी नारे लगाए । साथ ही गठबंधन के दो परिवारवादी वंशवादी तुष्टिकरण के शहजादे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंक कर विरोध जताया । इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा देश का अपमान करने वाले और भारत माता का अपमान करने वाले कांग्रेस और राजद के नेता भूल में हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिवंगत माताजी का अपमान नहीं किया है, बल्कि पूरे देश और बिहार की मातृशक्ति का अपमान किया है। विधायक ने कहा बिहार की जनता तथा एनडीए के कार्यकर्ता इस प्रकार के ओछी हरकत तथा माँ के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे । बिहार और पूर्णिया की जनता आने वाले समय में माँ के अपमान का बदला महागठबंधन के नेताओ को करारा जवाब देकर लेगी । कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल सिन्हा मनोज सिंह पवन साहनी पानो देवी मनोज गोस्वामी ने किया तथा बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*