पुणे25जनवरी25*मोड़ पर पलट गया सीमेंट मिक्सर वाहन, दोपहिया वाहन पर गिरा, दो छात्राओं की मौके पर मौत
पुणे के हिंजवड़ी-माण रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सीमेंट मिक्सर वाहन अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया. इस दौरान चपेट में आने से से दो कॉलेज छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा साखरे पाटिल चौक के पास हुआ.इस घटना का वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर अमोल वाघमारे अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे भारी भरकर सीमेंट मिक्सर वाहन मोड़ पर पलट गया. इस दौरान सामने से गुजर रही स्कूटी चपेट में आ गई.
स्कूटी पर दो छात्राएं सवार थीं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. इनमें प्रांजलि यादव और अश्लेषा शामिल थीं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक पर ओवरलोडिंग और तेज गति की वजह से हादसा हुआ. प्रांजलि यादव पुणे में बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा थीं, जबकि अश्लेषा गावंडे पुणे के महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से एमसीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को हटाया गया. ड्राइवर अमोल वाघमारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में शोक व्याप्त हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्राओं की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी और दोनों आईटी क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रही थीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग भारी वाहनों के लिए सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं.
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।