पिण्डवाड़ा2अक्टूबर24*गाँधी जयंती के अवसर पर कॉंग्रेस सेवादल, युवक तथा छात्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
आज दिनांक 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर ज़िला कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस पिण्डवाड़ा ओर भारतीय राष्ट्र छात्र संघ (nsui )के सयुक्त तत्वाधान मे आयोजित रक्त दान शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन पिण्डवाड़ा मे पूर्व विधायक सयम लोढ़ा जी आबू पिण्डवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस के उमीदवार लीलाराम ग्रासिया आथिय मे शुरू हुआ.. इस कार्यकर्म मे पूर्व विधायक सयम जी लोढ़ा लीला राम जी ग्रासिया वरिष्ठ कांग्रेस के नेता राकेशजी रावल पूर्व विधायक गंगा बेन गरासिया पिण्डवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अचल सिंह बलिया आबू ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह जी सिसोदिया सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष अमृत भावरिया विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गर्ग युवक कांग्रेस के जयेश रावल नीलकेश रावल भुवनेश मीणा पिण्डवाड़ा नगर अध्यक्ष सेवादल आबू शौकीन वारसी सेवादल ज़िला उपाध्यक्ष शम्भू गौतम ओर सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे ओर सभी ने बड़े जोश से इस शिविर मे भाग लिया ओर सभी ने रक्त दान किया
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*