पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
🆚हरियाणा क़े पानीपत मे पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया। जान बचाकर भागी तो ट्रेन की चपेट मे आकर एक पैर कट गया। अब मुख्यमंत्री @NayabSainiBJP ने इस मामले मे SIT का गठन किया है।
पीड़िता का बयान…
वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की एक कुर्सी पर बैठी थी। तभी एक युवक आता है और उसे बहाने से बुलाकर ले जाता है, माल गोदाम के निकट खड़ी खाली ट्रेन क़े डिब्बे में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद तीन से चार युवक और पहुंचते हैं और सामूहिक दुष्कर्म करते हैं। वह भागने लगी तो उसका पैर केमिकल में पैर फिसल गया और रेल ट्रैक पर गिर गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया। #Haryana @RailMinIndia
More Stories
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*