पश्चिम बंगाल30जून2023*पंचायत चुनाव के चलते कूचबिहार इन दिनों राजनीतिक सुर्खियों में आ रहा है।
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल: से यूपीआजतक।
उस जिले में केंद्रीय बलों की केवल 14 कंपनियां. विभिन्न हलकों में उठने वाले प्रश्न आवश्यकता की तुलना में सीमित हैं।
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल: यह खबर पहले से ही जिले भर में फैल रही है। अटकलों का कोई अंत नहीं है. पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या पर केंद्रीय बलों की केवल 14 कंपनियां कूचबिहार जिले में पहुंचने वाली हैं। अलग-अलग हलकों से सवाल आ रहे हैं. फिलहाल सुर्खियों में कूचबिहार जिले के कई इलाकों का बार-बार जिक्र हो रहा है, इनमें दिनहाटा और शीतल कुंची इलाके का जिक्र करना जरूरी है. अतः आवश्यकता की तुलना में बहुत छोटा बल है। क्योंकि हर कंपनी में औसतन करीब 90-100 जवान होते हैं. तो 14 कंपनियों में करीब 1400 जवान होंगे. चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक तनाव लगातार घटनाएं बन रही हैं. राजनीतिक तनाव के कारण कई घरों और बाइकों में तोड़फोड़ की गयी. यहां तक कि गीतल दहर के जरी धरला इलाके में भी लगातार दो दिनों तक गोलीबारी हुई थी. उस इलाके में पहले दिन की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. और छह घायल हो गए. इसके अगले ही दिन 24 घंटे के अंदर एक और व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में केंद्रीय बल मतदाताओं को कितनी सुरक्षा दे पाएंगे? कूचबिहार जिले में पांच उपमंडल हैं। हर बूथ पर औसतन दो जवान होते हैं. फिर कूचबिहार के दिनहाटा सब-डिविजन में करीब 1200 जवानों की जरूरत है. चूंकि दिनहाटा उपमंडल में करीब 601 बूथ हैं. चार डिवीजन रह गए. तो क्या केंद्रीय बल मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं? विभिन्न वर्गों का मानना है कि आम मतदाता केंद्रीय बलों पर भरोसा कर रहे हैं। इसके अलावा, आईटीबीपी जवान डेर रूट मैच पहले से ही दिनहाटा के विभिन्न स्थानों जैसे सीताई, पेटला क्षेत्र में चल रहे हैं। कहा कि पुलिस का सहयोग आम लोगों को विश्वास दिलाना है.
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।