संवाददाता:- मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻
पटना3जुलाई24*मेट्रो के निर्माण में बाधक बन रहे मकानों पर चलेगा बुलडोजर, लोगों ने कोर्ट में लगाई गुहार
पटना: पटना में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन इसके दौरान कई जगहों पर रुकावटें भी आ रही हैं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह इन रुकावटों को दूर करने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं. पटना-गया रोड पर मेट्रो रेल डिपो के निर्माण के लिए 37 मकानों का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन अभी तक इनमें से केवल 4 मकान ही तोड़े गए हैं. बाकी 33 मकानों को अब तक नहीं तोड़ा गया है.
डीएम ने भू अर्जन पदाधिकारी और मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक कर इन मकानों को जल्द से जल्द ध्वस्त करने का आदेश दिया है. मकान मालिकों का कहना है कि जब तक उन्हें विस्थापित नहीं किया जाएगा, वे अपने मकान नहीं तोड़ने देंगे. पहले से टूटे चार मकानों में से सिर्फ एक मकान मालिक को मुआवजा मिला है, जबकि दो मकान मालिकों को चार महीने बाद भी मुआवजा नहीं मिला है. एक मकान मालिक ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का सहारा लिया है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक