पटना24अक्टूबर25*नीतीश कुमार के अराजक और भ्रष्टाचार से भरे शासन में बिहार का एक-एक परिवार शिकार बना है।
नीतीश कुमार के अराजक और भ्रष्टाचार से भरे शासन में बिहार का एक-एक परिवार शिकार बना है। जिसके पास कट्ठा दो कट्ठा भी जमीन है, वह कर्मचारी से लेकर सीओ कार्यालय तक का चक्कर लगाकर चूर हो चुका है। बिहार में जमीनों की जमाबंदी डिजिटल करने के नाम पर ऐसी अराजकता फैलाई गई कि एक भी डिजिटल जमाबंदी सौ फीसदी सही नहीं रह गई। और तब शुरू हुआ उस अराजकता को सुधारने के नाम पर ‘परिमार्जन’ का खेल। यह ऐसा खेल बन गया है कि हरि अनंत हरि कथा अनंता वाली स्थिति है। जमीन आपकी, कब्जा आपका, लेकिन डिजिटल जमाबंदी में कहीं नाम गलत, तो कहीं बाप या पति का नाम गलत, कहीं खाता नंबर गलत या गोल, यही हालत खेसरा नंबर और रकबा की। इन्हें सुधरवाने के लिए दौड़ते रहिए, भरपूर चढ़ावा चढ़ाइए और फिर असहाय होकर देखते रहिए।
इस परिमार्जन के खेल में सैकड़ों नहीं, हजारों करोड़ रुपए भ्रष्टाचारियों की जेब में जा चुके हैं।
यही है भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार का जीरो टॉलरेंस!

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*