पटना20जनवरी*मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका से सगाई, पारंपरिक रस्मों के बीच हुआ कार्यक्रम
पटना: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में एक बार फिर से खुशियों का शानदार माहौल देखने को मिल रहा है. दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई कर ली है. दोनों के बीच गोल धना और चुनरी विधि के बाद रिंगों का आदान-प्रदान हुआ है.
अंबानी निवास पर हुआ कार्यक्रम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने परिवार और दोस्तों के बीच अंबानी निवास पर सभी परंपराओं के साथ औपचारिक रूप से सगाई कर ली है. बता दें कि अंबानी परिवार (गुजराती हिंदू परिवार) के बीच में गोल धना और चुनरी विधि की सालों पुरानी परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही हैं. इस परंपरा का आयोजन दोनों परिवार की मौजूदगी में आयोजित सगाई समारोह में बड़े उत्साह के साथ हुआ इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻
More Stories
मैहर28सितम्बर25**पत्रकार दीपक तिवारी (सोनू) पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक खुलेआम घूम रहे आरोपी
अजमेर28सितम्बर25*RAS की पत्नी से 7.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार:साइबर ठग के खाते में एक करोड़ का लेन-देन मिला,
पटियाला28सितम्बर25*पंजाब के पटियाला में आग लगने से 4 लोगों की जलकर मौत, बिहार के रहने वाले थे सभी_*