पटना08अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बिहार राज्य की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[08/04, 5:06 pm] +91 91198 57604: *_जर्मनी से बिहार आए IITian की मौत, पहाड़ पर चढ़ने के दौरान पैर फिसला और फिर.._*
जमुई: जर्मनी से बिहार छुट्टी मनाने आए इंजीनियर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के खैरा प्रखंड केतारीबांक निवासी निरंजन यादव उर्फ गुज्जर यादव के पुत्र अतुल सौरभ (28) के रूप में हुई है. पेशे से एयरोनॉटिक्स इंजीनियर अतुल सौरभ अपनी पत्नी के साथ गरही के पंचभूर झरना में घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
परिजनों के अनुसार इस साल होली मनाने के लिए जर्मनी से बिहार के जमुई आए थे. अतुल की मां ने अपनी बहू पर आरोप लगायी है. कहा कि जानबूझकर उसने बेटे को मार दिया. इसलिए रविवार को बहू ने जान बूझकर पति को झरना घूमने ले गयी थी. मां ने आरोप लगाया कि उनकी बहू बेटे को प्रताड़ित करती थी. साजिश कर मेरे बेटे की हत्या की है.
“दोनों ने लव मैरिज की थी. परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था. मेरे बेटे को प्रताड़ित करती थी. परिवार को रांची जाना था, लेकिन बहू ने घूमने का प्लान बना लिया.” -सरीता देवी, अतुल की मां
परिजनों के अनुसार अतुल कुमार IIT एयरोनॉटिक्स इंजीनियर हैं. 2022 में जर्मनी गए थे. पांच महीने पहले उन्होंने लव मैरिज की थी. इधर, पत्नी प्रिया के अनुसार अतुल कुमार पंचभूर झरना स्नान करने के लिए गए थे. स्नान करने के बाद वह पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ रहा था. कुछ दूर जाने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह झरने के गहरे पानी में गिर पड़ा डूबने से मौत हो गई.
इस घटना के संबंध में उसकी प्रिया कुमारी ने डायल 112 को सूचना दी थी. सूचना पाकर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अपने दल बल के साथ पंचभूर झरना पर पहुंचे और शव को बरामद कर लिया और उसे लेकर थाना लाये. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया.
“अतुल कुमार पहाड़ पर चढ़ रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसलने के कारण वह सीधे झरना में गिर गए, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की छानबीन की जा रही है.” -अनिरुद्ध कुमार, गरही थाना अध्यक्ष
पत्नी सदमे में है. बार-बार बोल रही है कि ‘अतुल को ला दो’. बताया जा रहा है कि प्रिया भी जर्मनी में इंजीनियर है. दोनों इसबार बिहार आए थे.
[08/04, 5:06 pm] +91 91198 57604: *_नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर, मंत्रियों के वेतन और भत्ता बढ़ाने का फैसला_*
पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गयी. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगायी है. कई योजनाओं को स्वीकृत किया गया है जिसके तहत विकास कार्य होने हैं. बैठक में कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली 2024 के आलोक में 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गयी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 35 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.
मद्य निषेध विभाग: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत 6 जिलों रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थाई रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोले जाएंगे. परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक, उत्पाद एवं कार्यालय परिचारी के कुल 48 पदों का सृजन होगा.
स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग का गठन किया जाएगा. इसमें कुल 20016 पदों का सृजन किया जाएगा और तीन निदेशक इसके तहत बनाए जाएंगे. शैयायुक्त आयुष अस्पताल नवाब मंजिल पटना के संचालन के लिए भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 पदों का सृजन होगा.
शिक्षा विभाग: राज्य में संचालित प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया. प्रखंड स्तर पर एक सुदृढ़ प्रशासनिक संरचना विकसित किया जाएगा. बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्गीय नियमवली 2025 के गठन की स्वीकृति मिली है,
बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली 2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के 1653 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. इसके अलावे मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि अब सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या बढ़कर 3306 हो जाएगी.
केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है. बिहार दंत शिक्षा सेवा संवर्ग नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गयी है. बिहार आकस्मिकता निधि के स्थाई काय जो 350 करोड़ रुपए है वित्तीय वर्ष 2025 -26 में 30 मार्च 2026 तक के लिए और अस्थाई रूप से बढ़ाकर 10000 करोड़ करने की स्वीकृति मिली है.
मंत्रियों का भत्ता बढ़ा: वित्त विभागीय अधिसूचना द्वारा सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन किए जाने के संबंध में स्वीकृत दी गयी है. आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और सदस्य को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान की जाएगी.
इतने बढ़ेंगे वेतन और भत्ता: बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली 2006 में संशोधन की स्वीकृति दी गयी है. इससे राज्य मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ जाएगा. वेतन ₹50000 से बढ़कर 65000 हो जाएगा. क्षेत्रीय भत्ता 55000 से बढ़कर 70000 हो जाएगा. दैनिक भत्ता ₹3000 से बढ़कर ₹3500 हो जाएगा.
राज्य मंत्री का आतिथ्य भत्ता 24000 से बढ़कर 29500 तथा उप मंत्री का आतिथ्य भत्ता 23500 से बढ़कर 29000 हो जाएगा. सरकारी कर्तव्य के लिए अनुमान यात्रा भत्ता 15 रुपया प्रति किलोमीटर के स्थान पर ₹25 प्रति किलोमीटर किया गया है.
बजट सत्र के दौरान हुई थी बैठक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक की. बैठक को लेकर संबंधित विभागों को तैयारी करने के लिए लेटर जारी किया गया था. इससे पहले विधानसभा बजट सत्र जब चल रहा था उसी समय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की थी.
पिछली बैठक में मंजूर एजेंडा: पिछली बैठक में राजगीर में पुरुष हॉकी आयोजित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृति किए गए थे. इसके लिए 24 करोड़ की राशि की मंजूरी की गयी थी. पुरुष हॉकी के साथ ही राजगीर में ही रग्बी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने की भी स्वीकृति दी गयी थी.
वाणिज्य-कर विभाग में 460 पद सृजित करने की स्वीकृति भी दी गयी थी. कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले पर भी कैबिनेट में मुहर लगी थी. अब लंबे अरसे बाद कैबिनेट की बैठक हुई है. चुनावी साल में नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार का जो वादा किया है, उसमें से अभी 3 लाख के करीब नौकरी विधानसभा चुनाव से पहले और देना है.
[08/04, 5:06 pm] +91 91198 57604: *_ऑटो-बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, महिला समेत 6 लोगों की हालत गंभीर_*
बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा पेट्रोल पंप के पास में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दौरान टेंपो और बोलेरो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत: घटना नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए सीएससी नौतन में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि टेंपो मंगलपुर गुदरिया के प्रमोद प्रसाद की है, तो वहीं बोलेरो पताही मझौलिया के किसी शख्स की है.
घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी: नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टेंपो बेतिया के तरफ से मंगलपुर जा रही थी. बोलोरो में सवार लोग गोपालगंज के थावे से पूजा कर मझौलिया जा रहे थे. इसी दौरान बनकटवा पेट्रोल पंप के आगे दोनों में जोड़दार टक्कर हो गई. घायलों में नवादा थाना यादोंपुर जिला गोपालगंज की ज्योति देवी, मंगलपुर गुदरिया की लालमती देवी, उमापति देवी, बिहारी महतो, मझौलिया थाना क्षेत्र के रुलही गांव के दिपक पटेल, रिता देवी नाम शामिल हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है.
“टेंपो और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हुई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया चल रहा है. मृतकों की पहचान की जा रही है.”- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन
[08/04, 5:06 pm] +91 91198 57604: *_बिहार में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से पति-पत्नी और दो बेटों की मौत_*
गया: बिहार के गया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पूरा हंसता खेलता परिवार खत्म हो गया. जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात को एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर तालाब में गिर गई. इस घटना में पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है. एक पूरा परिवार ही समाप्त हो गया.
सड़क हादसे में पूरे परिवार की मौत: बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई है. पूरा परिवार बिहार शरीफ से श्राद्ध कर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजर सराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव को लौट रहा था. इसी दौरान गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत दक्षिन गांव फोरलेन बाईपास के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए तालाब में जा गिरी.
ड्राइवर की गलती ने ली जान!: जानकारी के अनुसार शशि कुमार उनकी पत्नी रिंकी देवी और दो बेटे सुमित और बालकृष्ण की मौत इस हादसे में हो गई है. पेशे से किसान रहे शशि कुमार का छोटा खुशहाल परिवार था, जो अब नहीं रहा. इस घटना की जानकारी मिलते ही खिजरसराय के शहबाजपुर में रहने वाले शशि के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना बीती रात की है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई थी और इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई.
ड्राइवर की बची जान: इस संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीती देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. यह सभी एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान शशि कुमार 43 वर्ष, उनकी पत्नी रिंकी देवी 40 वर्ष, पुत्र सुमित आनंद 17 वर्ष, दूसरा पुत्र बालकृष्ण 5 वर्ष शामिल हैं.
“परिवार बिहार शरीफ से श्राद्ध कर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजर सराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव को लौट रहा था. इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लगने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.” -वेंकटेश्वर ओझा, थानाध्यक्ष वजीरगंज
[08/04, 5:06 pm] +91 91198 57604: *_बिहार में बड़ा हादसा, शादी करके लौट रहे दूल्हे की गाड़ी का एक्सीडेंट, दुल्हन समेत 4 की मौत_*
वैशाली: बिहार के वैशाली के जंदाहा प्रखंड के पनसला चौक के निकट ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक बच्ची और तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में बबीता देवी, 8 साल की सोनाक्षी कुमारी, मोना देवी और एक नवविवाहिता शामिल है. ये सभी नवगछिया से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ.
वैशाली में चार लोगों की दर्दनाक मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को अहले सुबह महिसोर थाना क्षेत्र के जंदाहा समस्तीपुर मेन रोड पर पनसलवा चौक के नजदीक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
“डिजायर गाड़ी में सात लोग थे. दूल्हा दुल्हन दोनों थे. दूल्हा गंभीर रूप से जख्मी है. दुल्हन की मौत हो गई है. अगुआ की भी मौत हो गई है.”- नंद लाल, मृतक के परिजन
शादी की अगली सुबह दुल्हन की मौत: जख्मी दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. सभी लोग शादी समारोह के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. शादी की अगली सुबह दुर्घटना में दुल्हन की मौत से कोहराम मचा है.
ट्रक चालक फरार: महिषौर थाने की पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि दीनानाथ कुमार की शादी के लिए सभी लोग नवगछिया गए थे. शादी होने के पश्चात सभी लोग लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे में चार की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
हादसों भरा मंगलवार: बिहार में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा. गया में भी दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ रही थी और झपकी आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई और इस तरह की घटना घटी है.
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य
कानपुर19अप्रैल25*62 की उम्र में हुई शादी दूसरे दिन ही हो गयाकांड*