पंजाब4दिसम्बर24*सदर थाना अबोहर में इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने प्रभारी का पद्भार संभाला
अबोहर, 04 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर थाना प्रभारियों की बदली की गई हैं जिसमें सदर थाना अबोहर के प्रभारी दविंद्र सिंह को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर इंस्पैक्टर सुनील कुमार को लगाया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। सुनील कुमार ने बताया कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने गांव के सरपंचों, पंचों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस-पास कोई नशा तस्करी करता है तो पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:1, थाना प्रभारी दविंद्र सिंह व सुनील कुमार।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,