पंजाब31जनवरी*अचार वाले से लूटपाट करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर,
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/सोनू): गली नं. 9 सरकूलर रोड पर सरदार अचार वाले मंगल सिंह कुछ रोज पहले अपनी पत्नी के साथ सुबह 6 बजे नई अनाज मंडी में शहर कर रहे थे। इस दौरान उन पर मोटरसाईकिल सवारों ने करपानों से हमला कर उनकी पत्नी की कान की बालियां छीनकर फरार हो गये थे। अचार वाले मंगल सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनपर हमला व लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द काबू करे और सामान बरामद करवाया गया
इधर थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि लूटपाट करने वाले कुछ आरोपियों को काबू किया है। कुछ आरोपी अभी फरार है। छापेमारी जारी है। जल्द ही अचार वाले से लूटपाट करने वालों को काबू करेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:5 फाईल फोटो मंगल सिंह व उनकी पत्नी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*