पंजाब30जुलाई*8वीं कक्षा की छात्रा को भगाने वाला 10वीं कक्षा का छात्र काबू
अबोहर, 31 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी रविंद्र शर्मा, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी मनजीत सिंह, हैडकांस्टेबल जगजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी मोनू (काल्पनिक नाम) पुत्र राजेश कुमार व छात्रा को बरामद किया है। छात्र नाबालिग होने के कारण जुनाईल कोर्ट फाजिल्का में पेश किया जायेगा जबकि लडक़ी का मेडीकल करवाने के बाद उसके 164 के बयान करवाये जायेंगे। लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी 8वीं कक्षा में पढऩे वाली बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी काल्पनिक नाम मोनू ले गया था। थाना बहावावाला पुलिस ने मुकदमा नं. 78, 27.07.22 को धारा 363, 366ए के मामला दर्ज किया था।
फोटो:4, आरोपी छात्र व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,
हरदोई9जुलाई25सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,
हरदोई9जुलाई25*विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतवाली पिहानी में पौधरोपणः 350 पौधे लगाए,