पंजाब30जुलाई*तहसील कम्पलैक्स में भरा बरसाती पानी, लोग परेशान
अबोहर, 31 जुलाई (शर्मा/सोनू): शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण तहसील कम्पलैक्स में पानी भर गया जिससे कोर्ट कम्पलैक्स में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ रोज जिला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स का दौरा किया था तब बार को जाने वाले रस्ते में पानी भरा था। तब बार एसोसिशन के प्रधान अमनदीप धालीवाल ने मांग की थी कि इस रास्ते को ऊंचा करवाकर नया गेट निकाला जाये। दो रोज पहले सीवरेज बोर्ड के कर्मचारियों माप लिया है। जल्द काम शुरू हो जायेगा। तहसील कम्पलैक्स के गेट से सीतो रोड का पानी अंदर आ जाता है। इस समस्या को थड़ा बनाकर हल किया जा सकता है।
फोटो:5, तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,
हरदोई9जुलाई25सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,