July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब30जुलाई*तहसील कम्पलैक्स में भरा बरसाती पानी, लोग परेशान

पंजाब30जुलाई*तहसील कम्पलैक्स में भरा बरसाती पानी, लोग परेशान

पंजाब30जुलाई*तहसील कम्पलैक्स में भरा बरसाती पानी, लोग परेशान
अबोहर, 31 जुलाई (शर्मा/सोनू): शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण तहसील कम्पलैक्स में पानी भर गया जिससे कोर्ट कम्पलैक्स में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ रोज जिला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स का दौरा किया था तब बार को जाने वाले रस्ते में पानी भरा था। तब बार एसोसिशन के प्रधान अमनदीप धालीवाल ने मांग की थी कि इस रास्ते को ऊंचा करवाकर नया गेट निकाला जाये। दो रोज पहले सीवरेज बोर्ड के कर्मचारियों माप लिया है। जल्द काम शुरू हो जायेगा। तहसील कम्पलैक्स के गेट से सीतो रोड का पानी अंदर आ जाता है। इस समस्या को थड़ा बनाकर हल किया जा सकता है।
फोटो:5, तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.