January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब30अप्रैल*अबोहर-श्रीगंगानगर रोड फाटक पर पुल बनाने की मांग :राजू चराया व संजय

पंजाब30अप्रैल*अबोहर-श्रीगंगानगर रोड फाटक पर पुल बनाने की मांग :राजू चराया व संजय

पंजाब30अप्रैल*अबोहर-श्रीगंगानगर रोड फाटक पर पुल बनाने की मांग :राजू चराया व संजय
अबोहर, 30 अप्रैल (शर्मा): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो: 1, बंद फाटक के कारण लगी वाहनों की भीड़ व जानकारी देते राजू चराया व संजय