March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब30अगस्त21*प्रेमिका का बच्चा किडनेप करने वाला प्रेमी पुलिस रिमांड पर

पंजाब30अगस्त21*प्रेमिका का बच्चा किडनेप करने वाला प्रेमी पुलिस रिमांड पर

पंजाब30अगस्त21*प्रेमिका का बच्चा किडनेप करने वाला प्रेमी पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 30 अगस्त (शर्मा): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह व नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, एएसआई कृष्ण लाल ने एक प्रेमिका के बच्चे को किडनेप करने वाले प्रेमी गुरलाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी जंडवाला सेखू जिला मुक्तसर साहिब को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी प्रेमी को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह ने बताया कि नगर थाना पुलिस को लड़के के पिता गुरविंद्र सिंह पुत्र शिंगारा सिंह वासी जंडवाला सेखू जिला मुक्तसर हालाबाद दयाल नगरी, गली नं. 7 ने बताया कि उसके बेटे अगमदीप उम्र 6 वर्ष को उसकी पत्नी अमनदीप कौर के प्रेमी ने घर से सुबह बच्चे का अपहृण कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 176, 30.08.2021 भांदस की धारा 365 आईपीसी के तहत प्रेमी गुरलाल पुत्र दर्शन सिंह वासी जंडवाला सेखू जिला मुक्तसर को काबू किया और बच्चे को बरामद किया। उन्होंने बताया कि लड़की की माता अमनदीप कौर तीन-चार महीने पहले उसके पास कुछ समय के लिए रहकर आई थी। आपस में प्रेम संबंध था। फिर उसने गुरलाल सिंह को छोड़ दिया और वापिस अपने पति गुरविंद्र सिंह के साथ रहने लगी। गुरलाल सिंह शनिवार को अपनी प्रेमिका अमनदीप कौर के घर आया और उसे अपने साथ रहने के लिए कहा। लेकिन अमनदीप ने इंकार कर दिया। गुरलाल सिंह ने सुबह 5 बजे उसके बेटे को किडनेप कर अपने साथ ले गया और फोन पर धमकी देता रहा। पुलिस ने आरोपी को बच्चे सहित काबू किया। डीएसपी ने बताया कि अगमदीप को परिजनों के हवाले किया गया है।
फोटो:7, पुलिस बच्चे को परिजनों को सौंपती व आरोपी को अदालत में पेश

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.