पंजाब30अगस्त21*अश्वनी फुटेला से मोटरसाईकिल सवारों ने मोबाईल झपटा
अबोहर, 30 अगस्त (शर्मा): तारा अस्टेट निवासी अश्वनी कुमार पुत्र परमानन्द फुटेला अपनी दुकान से अपने घर रविवार रात्रि करीब 8 बजे जा रहा था कि राजिंद्र सिनेमा रोड पर दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था मोबाईल छीन कर शहर की ओर फरार हो गये। अश्वनी फुटेला ने पुलिस प्रशासन से शहर में छीना झपटी की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। लोग अब घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हंै। पुलिस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने लुटेरों को काबू कर मोबाईल वापिस दिलाने की मांग की है।
फोटो:5 जानकारी देते अश्वनी फुटेला
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….