पंजाब29जून2023*302 के चार आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 29 जून (शर्मा, सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला व अन्य पुलिस पार्टी ने करतार सिंह हत्याकांड के मामले में चार आरोपी रणजीत पुत्र दीवान सिंह वासी पक्का सीडफार्म, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र दर्शन सिंह, आकाशदीप सिंह पुत्र सूरज सिंह वासी बूहगुज्जर थाना मक्खु फिरोजपुर, हरमनजीत सिंह उर्फ काली पुत्र अवतार सिंह वासी गंकू किलचा उताड़ उर्फ नागरवाला थाना ममदोट फिरोजपुर को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील तथा मृतक पक्ष के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर आरोपियों के वकील भी अदालत में पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चारों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजने के आदेश पारित किये।
गौरतलब है कि उक्त चारों आरोपियों ने पक्का सीडफार्म में खेत में सो रहे करतार सिंह को मौत के घाट उतार दिया था और उसका ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने मृतक के बेटे दलबीर सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। फाजिल्का एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू की टीम ने चंद ही घंटों में चारों को काबू कर लिया। रिमांड के दौरान चारों आरोपियों से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर लिया गया।
फोटो: 4, जानकारी देेते एसएसपी, पकड़े गए आरोपी व बरामद ट्रैक्टर ट्राली।
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*