September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब29जून2023*14600 नशीली गोलियों के 2 आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब29जून2023*14600 नशीली गोलियों के 2 आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब29जून2023*14600 नशीली गोलियों के 2 आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
– नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धृ
अबोहर 29 जून (शर्मा, सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना ख्ुाइयां सरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर शरणजीत सिंह, एएसआई देसराज अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गुमाजल नाका बैरीयर चैकिंग कर रहे थे कि दो व्यक्ति संदिग्धवस्था में राजस्थान की ओर से आते दिखाईदिये। शक के आधार पर जब उनके बैगों की तलाशी ली तो उनके पास से दोनों बैगों से 14600 नशीली गोलियां बरामद हुई। मौके पर डीएसपी अबोहर सुखविन्द्र सिंह बराड मौजूदगी में बरामदगी की गई है। पकडे गये व्यक्तियों की पहचान सुनील कुमार पुत्र बलवंत सिंह, दलीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र बलवीर सिंह वासी मौजम तहसील थाना फाजिल्का के रूप में हुईव्। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ख्ुाइयां सरवर में पुलिस ने मुकदमा नं 83, 28-6-2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायधीश के लिये उन्हे ंपूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर भेजा है। फाजिल्का की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत से बख्शा नहीं जायेगा। दोनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जायेगी कि पंजाब में गोलियां किस के लिये लाते हैं और कहां बेचते हैं। मामले की जांच जारी है।
फोटो नं :-1 , एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू, गोलियां व पकडे गये आरोपी
———————–

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.