पंजाब27सितम्बर*सरायरोहिला एक्सप्रैस गाड़ी पंजकोसी रेलवे स्टेशन पर रोकी
-हरीपुरा गुरूद्वारा कमेटी द्वारा यात्रियों को लंगर-पानी ग्रहण करवाया गया
अबोहर, 27 सितंबर (शर्मा): संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद के आह्वान के तहत आज किसानों द्वारा जगह जगह नाके लगाकर बंद किया गया था। दिल्ली से चलकर सरायरोहिला बीकानेर अबोहर पहुंची। अबोहर से बीकानेर के लिए रवाना हुई। जहां पर पंचकोसी रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलनकारियों ने ट्रेन को रोका गया। इसके अलावा दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को कोठापक्की स्टेशन पर रोका गया। यात्रियों को किसी प्रकार की खाने-पीने की परेशानी न आये इसके लिए हरीपुरा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यात्रियों के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। रेलवे पंजाब पुलिस के प्रभारी कस्तूर लाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इसके अलावा कंधवाला रोड पर किसान जथेबंधियों द्वारा धरना लगाया गया। रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व सरपंच ढींगावाली एडवोकेट सुशील सियाग, गुरमीत सिंह प्रजापत किकरखेड़ा ने बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाए हैं। उन्हें रद्द करवाने की मांग को लेकर धरना जारी है। जब तक केंद्र सरकार मांगे पूरी नहीं करती धरना जारी रहेगा। आज पूरे भारत में किसान जत्थेबंधियों द्वारा बंद का ऐलान किया गया था। इस अवसर पर बघेल सिंह प्रधान किकरखेड़ा, रमेश सिंह, जगदेव सिंह, बलवीर सिंह, सुक्खा सिंह, अनूप सिंह जामनिया व दविंद्र सिंह प्रधान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व अन्य के साथ नारी शक्ति भी धरने में मौजूद थी।
फोटो 1: धरना लगाकर बैठे किसान, स्टेशन पर रूकी ट्रेन व लंगर वितरित करते किसान।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सागर28जुलाई25*विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पद्मश्री स्व. रामसहाय पांडे को श्रद्धांजलि दी*
लखनऊ28जुलाई25*आगामी पीएम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक।
लखनऊ28जुलाई25*पंचायत चुनाव से पहले होगा नगरीय सीमाओं का विस्तार।