पंजाब27दिसम्बर24*डीएसपी डी बलकार सिंह ने नगर थाना अबोहर की चैकिंग की
अबोहर, 27 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के नेतृत्व में डीएसपी डी बलकार सिंह ने नगर थाना अबोहर की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में रात्रिगश्त की चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि लूटपाट व नशा तस्करी रोकने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने गांव के सरपंचों, पंचों व लोगों से अपील की है कि यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:3, चैकिंग करते पुलिस।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*