पंजाब27जून2023*302 के चार आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद एक दिन का पुलिस रिमांड और मिला
अबोहर, 27 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला व अन्य पुलिस पार्टी ने करतार सिंह हत्याकांड के मामले में चार आरोपी रणजीत पुत्र दीवान सिंह वासी पक्का सीडफार्म, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र दर्शन सिंह, आकाशदीप सिंह पुत्र सूरज सिंह वासी बूहगुज्जर थाना मक्खु फिरोजपुर, हरमनजीत सिंह उर्फ काली पुत्र अवतार सिंह वासी गंकू किलचा उताड़ उर्फ नागरवाला थाना ममदोट फिरोजपुर को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील तथा मृतक पक्ष के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर आरोपियों के वकील भी अदालत में पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चारों आरोपियों को एक दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
गौरतलब है कि उक्त चारों आरोपियों ने पक्का सीडफार्म में खेत में सो रहे करतार सिंह को मौत के घाट उतार दिया था और उसका ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने मृतक के बेटे दलबीर सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। फाजिल्का एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू की टीम ने चंद ही घंटों में चारों को काबू कर लिया। रिमांड के दौरान चारों आरोपियों से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर लिया गया।
फोटो:2, जानकारी देेते एसएसपी, पकड़े गए आरोपी व बरामद ट्रैक्टर ट्राली।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर : 15 सितम्बर 24 *पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती मनाई गई*
मिर्ज़ापुर:15 सितम्बर 24 *दवा प्रतिनिधियों की स्पेशल मीटिंग सम्पन्न हुई*
मिर्जापुर15सितम्बर24*तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन*