पंजाब27जनवरी25*एलपीजी टैंकर में विस्फोट, छः लोगों की मौत,31 घायल*
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया। हादसे में नाबालिग लड़की समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 31 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल के पास बने करीब 20 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए और 70 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। यह घटना मुल्तान के हामिदपुर कनोरा क्षेत्र के औद्योगिक एस्टेट में हुई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।