पंजाब27अगस्त21*घर में घुसकर मारपीट व सामान तोडऩे के मामले में दूसरा आरोपी कांति काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने घर में घुसकर मारपीट करने व सामान तोडऩे के मामले में दूसरे आरोपी कांति उर्फ विजय कुमार पुत्र सोहन लाल वासी अजीमगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरेापी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में पुलिस पहले एक आरोपी एक आरोपी पवन कुमार पुत्र पुती राम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने अजीमगढ़ निवासी अमित कुमार पुत्र रामजीलाल के बयानों के आधार पर उसके घर में घुसकर उसकी मां के साथ मारपीट करने व तोडफ़ोड़ करने के आरोप में मुकदमा नं. 69, 24.08.2021 भांदस की धारा 452, 427, 323, 148, 149 के तहत पवन कुमार पुत्र पुतीराम, आशु पुत्र अशोक कुमार, पायलट उर्फ सुमित पुत्र कुंती देवी, कमल पुत्र राजकुमार पेंटर, राजेश कुमार पुत्र रानी देवी, अंकित पुत्र राजेश कुमार, रोहित पुत्र राजेश कुमार, हनी पुत्र राजेश कुमार, लाला पुत्र देवी लाल, क्रांति पुत्र देवी लाल, दीपा, अनीकेत उर्फ डोलू पुत्र विजय सौलंकी व 3-4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में बाकी आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी कर रखी है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने