पंजाब27अगस्त21*एडवोकेट विनोद मेहता का भतीजा राहुल अफगानिस्तान से अबोहर पहुंचा
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद वहां के नागरिकों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने अपने देश जाने के लिए बैचने हैं। राहुल मेहता पुत्र रविंद्र मेहता जो अफगानिस्तान के काबुल में रहते थे और फ्रूट का काम था। जब वह अपने वतन को लौटना चाहते थे भारत सरकार अपने नागरिकों को वापिस लाने के लिए प्लेन भेजे गए। राहुल मेहता वासी भंगरखेड़ा इन्हीं प्लेन के माध्यम से अपने वतन को लौटे। राहुल मेहता ने बताया कि वहां के हालात ठीक नहीं थे। जब हम वहां से लौटे तो तालिबानियों ने हमें हाईजैक कर लिया और काफी समय बाद हमें छोड़ा गया। उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद किया।
फोटो:2, जानकारी देते राहुल मेहता
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार3फरवरी25*सरस्वती पूजा पूर्णिया जिले में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्णिया03फरवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
पूर्णिया बिहार3फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, चार स्मैक तस्कर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।