पंजाब27अगस्त*नगर थाना के पूर्व प्रभारी व खुईयांसरवर के पूर्व प्रभारी परमजीत कुमार इंस्पैक्टर बने
एसएसपी ने लगाया तीसरा स्टार, मां से लिया आशीर्वाद
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा): मुख्यमंत्री व पंजाब पुलिस के डीजेपी दिनकर गुप्ता ने एक मीटिंग कर ईमानदार पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का फैसला लिया गया था। थाना खुईयांसरवर के पूर्व प्रभारी व नगर थाना अबोहर के पूर्व प्रभारी सबइंस्पैक्टर परमजीत कुमार को इंस्पैक्टर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र मिलने पर जिला मुक्तसर एसएसपी गुरचरण सिंह ने उन्हें तीसरा स्टार लगाकर इंस्पैक्टर बनने की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां शीला देवी पत्नी स्व. मिलखराज से आशीर्वाद लिया। मां ने इस अवसर पर लोगों को लडॅडृ बांटे। उन्होंने आगे भी ऐसे ही ईमानदारी से डयूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। इंस्पैक्टर नियुक्त होने पर बाम्बेइंस्टीच्यूट के संचालक गगन चुघ, एएसआई साहब सिंह, एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई लालचंद, नार्कोटिक्स के सज्जन सिंह, नगर थाना 1 के प्रभारी बलजीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई दविंद्र सिंह, पटी चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह, चौकी कल्लरखेउ़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, एएसआई बीरबल राम, एएसआई पप्पू राम, सेना ब्रांच के प्रभारी हंसराज, व अन्य अधिकारियों ने भी बधाई दी।
फोटो:4, स्टार लगाते एसएसपी व मां से आशीर्वाद लेते
TEZ KHABAR
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।