पंजाब26दिसम्बर24*चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू किये गये चोरों को जेल भेजा, मामला दर्ज
अबोहर, 26 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर राजविंद्र सिंह, एएसआइ सुखपाल सिंह ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू किये गये आरोपियों हरजिंद्र सिंह पुत्र जगसीर सिंह वासी खुईयांसरवर अबोहर, दविंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी लक्खे के उताड़ को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान चोरी के दो और मोटरसाईकिल बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर राजविंद्र सिंह, एएसआइ सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने फाजिल्का चुंगी के निकट दो युवकों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान हरजिंद्र सिंह पुत्र जगसीर सिंह वासी खुईयांसरवर अबोहर, दविंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी लक्खे के उताड़ के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 266, 23.12.24 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
Virus-free.www.avast.com
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग