पंजाब25जनवरी25*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध
अबोहर, 25 जनवरी (सोनू/ शर्मा): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में हसूरज नगरी धोबी घाट पर 165वां सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। इस मौके पर संजय जाखड़, राज कुमार, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, लोकेश शर्मा, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया।
फोटो: 2, चाय नाश्ता ग्रहण करते विधायक संदीप जाखड़ व उनकी टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*