October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25अगस्त21* रेलवे ट्रैक पर किसान, अमृतसर व माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 19 ट्रेनें रद्द।

पंजाब25अगस्त21* रेलवे ट्रैक पर किसान, अमृतसर व माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 19 ट्रेनें रद्द।

पंजाब25अगस्त21* रेलवे ट्रैक पर किसान, अमृतसर व माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 19 ट्रेनें रद्द।

पंजाब के जालंधर कैंट-चिहडूू के रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान,लुधियाना-अमृतसर और जम्मू रेलवे ट्रैक फिर से एक बार बाधित हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार जहां लंबी दूरी की लगभग 10 ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन पर ही रद्द कर दिया था, वहीं शनिवार को भी अमृतसर, जम्मूतवी और श्रीमाता वैष्णो देवी मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया। इनमें वंदेभारत एक्सप्रेस, श्रीशक्ति, राजधानी, दूरंतो, अमृतसर शताब्दी व सचखंड एक्सप्रेस सहित अन्य कुछ ट्रेनें शामिल थी! रिपोट:- रितिन पुण्डीर यूपीआजतक

Taza Khabar