पंजाब23अक्टूबर*साफ सफाई के दौरान नन्हीं बच्चियोंं ने दीवारों को किया रंग
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा): आज 59वें सफाई अभियान के दौरान नन्ही मुन्हे बच्चे एकम पुत्र हरप्रीत बहल पुत्र सुरिन्द्र बहल, पूजा दूमड़ा व बच्चियां निशा, दीप्ति ने यहां दीवारों को पेंट कर आकर्षक पेंटिंग बनाई। बच्चियों ने दीवारों को पेंट किया तथा सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। चौ. संदीप जाखड़ ने बच्चियों की तारीफ की और लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर सफाई अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संदीप जाखड़ ने कहा कि सफाई में बच्चों का योगदान भी सराहनीय है। हमारा उद्ेश्य शहर को हराभरा व सुंदर बनाने के साथ इसकी दीवारों को भी सुंदर बनाना है।
फोटो : 4, पूजा दूमड़ा व अन्य बच्चे पेंटिंग करते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।