पंजाब22अक्टूबर*बस स्टैंड में बने खड्डा बना हादसे का कारण, बस का टायर फटा, महिला घायल
अबोहर, 22 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर नगर निगम लापरवाही के चलते बस स्टैंड में बने खड्डे हादसों का कारण बन रहे हैं। गत सांय एक बस अबोहर बस स्टैंड में घुसी कि यहां बने खड्डे में टायर जाने से वह फट गया और इस धमाके के साथ ही खड्डे में पड़ा पत्थर उछल कर महिला मनजीत कौर एक अमरीक सिंह को लगा जिससे दोनों घायल हो गये। लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में ले जा कर इलाज करवाया गया। इधर बस का टायर फटने से एक दम धमाका हुआ जिससे आस-पास के लोग भी सहम गये। लोगों ने मांग की गई है कि बस स्टैंड में बने इन खड्डों को जल्द ठीक करवाया जाये नहीं तो कई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
फोटो 4: बस का फटा टायर, बस स्टैंड में बना खड्डा व सवारियां।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*