पंजाब21दिसम्बर*स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण धुंध में दिखाई नहीं देता बंद फाटक, हो सकता है हादसा
अबोहर, 21 दिसंबर (शर्मा/सोनू): श्रीगंगानगर-अबोहर फाटक पर पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है। जब फाटक बंद होता है रात्रि के समय व धुंध के कारण वाहन चालकों को फाटक दिखाई नहीं देता। नजदीक आने पर अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं। समाजसेवी राजू चराया ने बताया कि यदि फाटक की स्ट्रीट लाईट जगाई जाये तो वाहन चालकों को फाटक दिखाई देता रहेगा अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां स्ट्रीट लाईट का प्रबंध किया जाये और फाटक के ऊपर रेडियम टेप लगाई जाये।
फोटो:5, धुंध के समय बंद फाटक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण, दिये निर्देश*
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*