पंजाब21दिसम्बर*नशीली शीशियों व नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 21 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह ने े 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियां सहित पकड़े गए आरोपी रमन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा वासी पुरानी आबादी गंगानगर हालाबाद ढाणी गुमजाल को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान मन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा को 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियों सहित काबू किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 18.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाई अमल में लाई जायेगी और जो अन्य लोग इसमें शामिल है उन्हें भी जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरिद्वार14जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन(नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार