पंजाब21जुलाई*15 हजार नशीली गोली 2 आरोपियों की जमानत मंजूर
अबोहर, 21 जुलाई (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ-2 अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 11.06.2022 को छापा मारकर नमन मैडीकल व एक आरोपी भीम सैन के घर छापामारकर 15 हजार नशीली गोलियां बरामर की थी। भीम सैन को काबू किया गया। दूसरा आरोपी नमन कुमार पुत्र प्रवीण कुमार नमन मैडीकल संचालक मौके से फरार हो गया था। दोनों आरोपियों के खिलफ थाना बोदीवाला में मुकदमा नं. 52, 11.06.2022 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। नमन कुमार ने अपने वकील के माध्यम से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने नमन कुमार अग्रिम जमानत याचिका मंजूर की है जबकि पकड़े गए आरोपी भीम सैन के वकील ने उसकी जमानत न्यायाधीश जगमोहन संघा की अदालत में दायर की। अदालत में सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई व भीम सैन के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने भीमसैन पुत्र सुल्तानराम वासी खुईखेड़ा की जमानत मंजूर की है। नमन कुमार की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद मामले मेंं शामिल तफतीश हो चुके है। अभी इस मामले में कार बरामद करना बाकी है।
फोटो:8 नमन मैडीकल, आरोपी व पुलिस पार्टी।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*