November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब20जून*रेलवे एरिया में लूटपाट करने वाले चार आरोपी काबू, पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे, मुख्य आरोपी फरार

पंजाब20जून*रेलवे एरिया में लूटपाट करने वाले चार आरोपी काबू, पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे, मुख्य आरोपी फरार

पंजाब20जून*रेलवे एरिया में लूटपाट करने वाले चार आरोपी काबू, पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे, मुख्य आरोपी फरार
अबोहर, 20 जून (शर्मा): अबोहर रेलवे के थाना प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई भजन लाल, दया सिंह, वधावा सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे इलाक में लूटपाट करने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिनमें से दो आरोपियों राहुल बोना पुत्र अजीत राम वासी गली नं. 2 नई आबादी अबोहर, साहिल पुत्र अशोक कुमार वासी नई आबादी अबोहर को काबू कर पुलिस रिमांड पर भेज चुकी है जबकि 2 और नाबालिग आरोपी राहुल डकैती पुत्र महेंद्र कुमार गली नं. 13 अजीमगढ़, गौरव उर्फ काला पुत्र अशोक कुमार राजीव नगर को काबू कर ज्वैलाईन कोर्ट फाजिल्का पेश किया गया। जबकि मुख्य आरोपी हर्ष कुमार पुत्र रिंकू वासी गली नं. 14 नई आबादी अभी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इनसे 6 मोबाईल बरामद किये गये हैं। मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:2, रेलवे पुलिस व आरोपी