August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब20अक्टूबर*गांव आलमगढ़ व धर्मपुरा रोड पर बने खड्डों से लोग परेशान

पंजाब20अक्टूबर*गांव आलमगढ़ व धर्मपुरा रोड पर बने खड्डों से लोग परेशान

पंजाब20अक्टूबर*गांव आलमगढ़ व धर्मपुरा रोड पर बने खड्डों से लोग परेशान
अबोहर, 20 अक्तूबर (शर्मा): गांव आलमगढ़ रोड से जब धर्मपुरा जाते हैं तो इस रास्ते में अनेकों खड्डे बने हुए जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के सरपंच जगदीश कुमार व पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को ठीक करवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि अक्सर बारिश के कारण इन खड्डों में पानी भर जाता है जिससे हादसा हो सकता है।
फोटो:2, सड़क में बने खड्डे।

Taza Khabar