पंजाब18जनवरी*डूंगरपुर ज़िला कांग्रेस की “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” की तैयारियो के सम्बंध में मीटिंग 19 जनवरी 2023 दोपहर 12:30 को डीसीसी कार्यालय में*
——————
हमारे जन जन के लाडले नेता श्री राहुल गांधी जी के द्वारा निकाली गई “भारत जोड़ो यात्रा” का देश भर में ऐतिहासिक समर्थन के बाद AICC के निर्देश पर पीसीसी राज. द्वारा प्रदेश में बूथ लेवल तक “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” की शुरुआत की जा रही है जिसकी तैयारी बैठक 19 जनवरी 2023 को 12.30 बजे ज़िला कांग्रेस कमिटी में रखी गई है !
बैठक में ज़िले के तमाम कांग्रेस जनों सहित आपको पधारना है !
*बैठक में प्रभारी मंत्री श्री भँवर सिंह जी भाटी, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला समन्वयक राज्य मंत्री श्री रामसिंह जी राव व SC आयोग राज. के उपाध्यक्ष व पीसीसी सचिव व डूंगरपुर जिला प्रभारी श्री सचिन विष्णुदेव सर्वटे भी पधार रहे है।*
सादर
*दिनेश खोडनिया*
जिलाध्यक्ष
डीसीसी, डूंगरपुर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*