पंजाब18अक्टूबर*प्रेमी जोड़े की हत्या के मामले में जिला मोगा पुलिस ने किया 302 व अन्य धाराओं ने मामला दर्ज
अबोहर, 18 अक्तूबर (शर्मा): जिला मोगा के थाना निहालसिंह वाला में लड़के के
जीजा सुखदेव सिंह पुत्र गंगाराम के बयानों के आधार पर उसके साले
रोहताश कुमार पुत्र भगत सिंह ने सुमन कबोज पुत्री कालू राम वासी सप्पांवाली
से भाग कर शादी करवाई थी। दोनों को उनके घर गांव रोहता थाना
निहालसिंह वाला से दोनों को गाडिय़ों में डालकर किडनेप कर वहां से
फरार हुए थे। दोनों को बाद में मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सुखदेव सि
ंह के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 199, 17.10.2021 भांदस की धारा 302, 452,
364, 148, 149 के तहत साले व सालेहर को मौत के घाट उतारने के आरोप में
लड़की के परिजनों आत्मा राम, महिंद्र राम, नरेश कुमार, मनदीप सिंह, बाबू,
पाली, सोनू मैंबर, लेखराज, शेरी, दौली, बबली, शिंदी, बब्बू, विनोद, हीरा
राम, केवल वासी सप्पांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों को
उठाकर तीन गाडिय़ां ले आ गई और मौत के घाट उतारकर गांव सप्पा
ंवाली के चौराहे में फैंक दिया था। मौके पर पुलिस पहुंची। डीएसपी राहुल
भारद्वाज, डीएसपी अवतार सिंह, थाना सदर के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, थाना
बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी
अमरिंद्र सिंह, चौकी पटी सदीक के प्रभारी बलवीर सिंह, सीआईए स्टाफ फाजिल्का
के प्रभारी परमजीत सिंह, नार्कोटिक्स रेंज के प्रभारी सज्जन सिंह व अन्य टीम
मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रूम में रखवाया। आज 18
अक्तूबर को एसमएओ ने डॉक्टरों का बोर्ड बनाकर सीसीटवी में
पोस्टमार्टम किया गया। दोनों के शव लड़के के परिजनों को सौंपे गये।
एसपी क्राईम एंड वूमैन मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपीडी अजयराज सिंह, डीएसपी
राहुल भारद्वाज, डीएसपी अवतार सिंह, वूमैन सैल के प्रभारी मुंशी राम, नगर
थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, मोगा के अंतर्गत आते थाना निहालसिंह वाला के
प्रभारी बरजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद था। भरोसेमंद सूत्रों से पता
चला है कि सुमन पुत्री कालू राम से स्कूल समय से प्रेम संबंध थे जो 1.10.2021 को
हरियाणा हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज करवाई थी। कोर्ट मैरिज मंजूर
होने के बाद 13.10.21 को अपने जीजे सुखदेव सिंह के पास गंव रोहतावाला चले गये।
वहां से लड़की के परिजनों ने उन्हें किडनेप कर लिया था। निहालसिंह थाना
प्रभारी बरजिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरतार करने के लिए
पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी जारी है। हम जिला फाजिल्का पुलिस के
सहयोग से आरोपियों को गिरतार जल्द कर लेंगे।
फोटो:1, पुलिस पार्टी, गाड़
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर