पंजाब17दिसम्बर*पूर्व इंस्पैक्टर सतवंत सिंह के खेत में हुई चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
अबोहर, 16 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर निवासी पूर्व इंस्पैक्टर सतवंत सिंह की जमीन सीडफार्म में है जिसमें 6 लोगों ने उसके खेत से कुछ सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सतवंत सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने पूर्व इंस्पैक्टर सतवंत सिंह पुत्र गेजा सिंह वासी अजीत नगर अबोहर के बयानों पर उसके खेत से चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 317, 15.12.22 भांदस की धारा 379, 380, 457 आईपीसी के तहत गुरपाल सिंह पुत्र चरण सिंह, सुखप्रीत कौर पत्नी चरण सिंह, हरजोत सिंह उर्फ हनी पुत्र गुरपाल सिंह, लवजोत सिंह उर्फ लवी पुत्र गुरपाल सिंह, रमदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह, राजपाल सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी कच्चा सीडफार्म के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पैक्टर सतंवत सिंह ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर सामान वापिस दिलाया जाये।
फोटो:3 जानकारी देते सतवंत सिंह।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*