August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब17अगस्त23*एडवोकेट विवेक गुलबद्धर की बेटी बनी आर्मी अफसर, बेटा बना था जज, बधाई देने वालों के तांते लगे

पंजाब17अगस्त23*एडवोकेट विवेक गुलबद्धर की बेटी बनी आर्मी अफसर, बेटा बना था जज, बधाई देने वालों के तांते लगे

पंजाब17अगस्त23*एडवोकेट विवेक गुलबद्धर की बेटी बनी आर्मी अफसर, बेटा बना था जज, बधाई देने वालों के तांते लगे

अबोहर, 17 अगस्त (शर्मा/सोनू): गांव ढाबा कोकरियां निवासी एडवोकेट विक्की उर्फ विवेक गुलबद्धर की बेटी सिमरन जो आल इंडिया 4 रैंक आर्मी अफसर नियुक्त होने पर अबोहर के सरकारी वकील विपनजीत सिंह जोसन ने बधाई दी। इसी के साथ बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकल मिढ़ा, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, राजकुमार कुंडल, एडवोकेट एसपी सिंह, एडवोकेट कंवर सैन, शाम सुुंदर, देसराज कम्बोज, श्रवण कुमार, पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाला उर्फ बब्बू, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, गौरव बजाज, तेजिंद्र खालसा, अनिल कामरा, राकेश भठेजा, हरिंद्र सिंह उर्फ राणा, मनदीप सिंह व अन्य वकीलों ने उन्हें बधाई दी व इस अवसर पर लड्डू बांटे गए। इससे पहले एडवोकेट विवेक गुलबद्धर व मोनिका रानी का बेटा दानवीर जज नियुक्त हुआ था। गांववासियों ने गुलबद्धर परिवार को बधाई दी और केक काटकर मुंह मीठा करवाया गया।
फोटो:1, आर्मी अफसर पर बनने पर केक काटकर मुंह मीठा करवाते वकील व अन्य।

Taza Khabar